Showing posts with label पर्यावरण. Show all posts
Showing posts with label पर्यावरण. Show all posts

Wednesday, May 23, 2018

क्योटो सम्मेलन का प्रथम आयोजन किस वर्ष हुआ था – 1997
ओज़ोन गैस वायुमण्डल के किस भाग में पायी जाती है – समताप मण्डल।
किस दिनांक को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है – 5 जून।
किस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ था – 1975
अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन दिवस किस दिन मनाया जाता है – 16 सितम्बर।
किन क्षेत्रो में ओज़ोन गैस की सर्वाधिक सघनता पायी जाती है – भूमध्य रेखीय क्षेत्रो।
किस वर्ष वन्य जीव सरक्षण अधिनियम पारित किया गया – 1980
ओज़ोन परत द्धारा सूर्य से आने वाली पैरा बैंगनी किरणों का कौन सा भाग अवशोषित क्र लिया जाता है - 99% किस परत को वायु मण्डल की सुरक्षा परत के रूप में जाना जाता है – ओज़ोन मण्डल या ओज़ोन परत।
हमारे वायुमण्डल में सबसे अधिक हाइड्रोकार्बन प्रदूषण कौन सा है – मिथेन।

(Atmosphere and ozone layer) वायुमंडल एंव ओज़ोन परत

पृथ्वी के चारो ओर कई सी किमी  की मोटाई में व्याप्त  
गैसीय आवरण को क्या कहते हैं?
वायुमंडल
वायुमंडल में  कौन _कौन सी गैसें  पाई जाती हैं?
नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, ऑर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड, 
निऑन,हीलियम, मीथेन, क्रिप्टोन, हाइड्रोजन इत्यादि
वायुमंडल में 99 प्रतिशत भाग किन गैसों का है ?
नाइट्रोजन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन
वायुमंडल को  कितने  उर्ध्वाधर भागों में विभाजित किया गया 
है ?
चार (ट्रोपोस्फीयर, स्ट्रेटोस्फीयर, मीजोस्फियर, थर्मोस्फीयर)
ट्रोपोस्फीयर  भाग की  पृथ्वी से ऊंचाई कितनी है ?
0 – 16 कि.मी.
स्ट्रेटोस्फीयर भाग की ऊंचाई कितनी है ?
16-50 कि.मी.
ओज़ोन परत लगभग कितनी ऊंचाई स्थित है ?
30-50 कि.मी.
ओज़ोन परत वायुमंडल के किस भाग में स्थित है ?
स्ट्रेटोस्फीयर
वायुमण्डल के किस भाग में मौसम सम्बन्धी घटनाओं घटित  
होती है ?
ट्रोपोस्फीयर

थर्मोस्फीयर का  विस्तार का कहा तक है ?
80-500 कि.मी.
मीजोस्फीयर की ऊंचाई कितनी है ?
50-80 कि.मी.
वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा कितनी है ?
0-4 प्रतिशत
सूर्य प्राप्त ऊर्जा को क्या कहते है?
इन्सुलेशन
वायुमंडल में गैसों का प्रतिशत कितना है ?
नाइट्रोजन (78 प्रतिशत), ऑक्सीजन (20.94 प्रतिशत), ऑर्गन 
(0.93 प्रतिशत), कार्बन डाइऑक्साइड (0.03 प्रतिशत), निआन 
(0.00182 प्रतिशत), हीलियम (0.000524 प्रतिशत), मीथेन 
(0.00015 प्रतिशत), क्रिप्टोन (0.000114 प्रतिशत), हाइड्रोजन 
(0.000005 प्रतिशत),   
पृथ्वी का पलायन वेग कितना है ?
11.2 कि.मी./सेकंड
वायुमंडल किस शक्ति के कारण है ?
गुरुत्वाकर्षण
‘पर्यावरण की छतरी ‘ के नाम से किसे जाना जाता है ?
ओजोन परत
ओज़ोन किसका अपरूप है ?
ऑक्सीजन
पराबैगनी तथा अन्य घातक किरणों से पृथ्वी की रक्षा कौन 
करता है ?
ओजोन परत
एंटार्कटिका के ऊपर  ओज़ोन परत के नष्ट होने का प्रमाण 
सर्वप्रथम किसने दिया था?
जॉय फारमैन
ओज़ोन परत दिवस कब मनाया जाता है ?
16 सितम्बर
वायुमंडल में उपस्थित सभी  गैसों में से जीवन के लिए 
अनिवार्य  गैस कौन  सी है?
ऑक्सीजन
सभी प्रकार के पौधे श्वसन क्रिया में किस का उपयोग करते  है?
ऑक्सीजन
पौधे फोटोसिन्थेसिस क्रिया के दौरान किस गैस का प्रयोग करते 
है ?
कार्बन डाइऑक्साइड
वायुमंडल के केस भाग में जल वाष्प की सर्वाधिक मात्रा पायी 
जाती है ?
ट्रोपोस्फ़ीयर
एटमोस्फियर किस भाषा का शब्द है ?
ग्रीक
फोटोस्टेट किस गैस का उत्सर्जन  करती है?
ओजोन
ग्रीन हाउस गैसें  कौन _कौन सी है ?
कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड
धान के खेत से कौन सी ग्रीन हाउस  गैस निकलती है ?
मीथेन
बहती हुई हवा को क्या कहते है ?
पवन
वायुमण्डल की परिवर्तनशील अवस्था क्या कहलाती है ?
मौसम
सभी प्रकार के बादल वायुमंडल के किस  भाग में पाये जाते है?
ट्रोपोस्फ़ीयर
यदि पृथ्वी पर वायुमंडल न होता तो आकाश का रंग कैसा होता?
काला
वायुमंडल की ऊंचाई कितनी है ?
0-29000 कि.मी. पर 800 कि.मी.
ट्रोपोस्फीयर मे ऊंचाई के साथ तापमान घटने की तापमान क्या 
है ?
6.50C/कि.मी.
सामान्य नियम के अनुसार क्षोभमंडल (ट्रोपोस्फीयर) मे ऊंचाई 
के साथ तापमान घटता  है परन्तु कभी –कभी कालिक तथा 
स्थानीय रूप से ऊंचाई के साथ तापमान घटने के स्थान पर 
बढ़ता  है , इस घटना को क्या कहते है ?
तापमान की विलोमता
सामान्य वायुदाब  कितना होता है ?
1013.25 मिली. बार
बादलों के मापन हेतु आकाश को 8 भागो में विभाजित किया 
गया है ,प्रत्येक भाग को क्या कहते है ?
1 ऑक्टा
ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण क्या है ?
अवरक्त किरणे
किस यंत्र द्वारा गैसों का भार एवं घनत्व ज्ञात किया जाता है?
एरोमीटर

National Park of India (भारत के राष्ट्रीय उद्यान)

फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
उत्तराखण्ड
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
छत्तीसगढ़
मोल्लेम राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
गोवा
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
कर्नाटक
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान किस जंगली प्राणी के लिए जाना जाता है ?
एशियाई हाथी
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष प्रस्थापित किया गया है ?
1981
हेमिस राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
जम्मू और कश्मीर
हेमिस राष्ट्रीय उद्यान किस जंगली प्राणी के लिए जाना जाता है ?
हिम तेंदुआ
मथिकेत्तन शोला राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
केरल
वांसदा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
गुजरात
 
जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
मध्य प्रदेश
ओरांग राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
असम
मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
राजस्थान
मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
तमिलनाडु
मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान किस जंगली प्राणी के लिए जाना जाता है ?
नीलगिरि तार
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
उत्तराखण्ड
राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का नामकरण किस व्यक्ति के नाम पर किया गया है ?
चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
न्योरा घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
पश्चिम बंगाल
न्योरा घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस जंगली प्राणी के लिए माना जाता है ?
लाल पांडा
सिरोई राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
मणिपुर
बन्नेरूघट्टा जैव उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
कर्नाटक
सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
मध्य प्रदेश
संजय राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
मध्य प्रदेश
नवेगाँव राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
महाराष्ट्र
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
मध्य प्रदेश
साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
केरल
साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान किस लुप्तप्राय जंगली प्राणी के लिए जाना जाता है ?
सिंह मकाक
बेतला राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
झारखण्ड
अंशी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
कर्नाटक
कालेसर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
हरियाणा
नमेरी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
असम
कासु ब्रह्मानन्द रेड्डी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
तेलंगाना
गैलेथिआ राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
अंडमान और निकोबार
गैलेथिआ राष्ट्रीय उद्यान किस समुद्री प्राणी के लिए माना जाता है ?
नारियल केकड़ा
किश्तवार राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
जम्मू और कश्मीर
गोरुमारा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
पश्चिम बंगाल
दर्राह राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
राजस्थान
नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
मेघालय
नोकरेक राष्ट्रीय उद्यान किस पर्वत श्रृंखला में बसा है ?
गारो पहाड़ियाँ
मुर्लेन राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
मिजोरम
चंदोली नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है ?
महाराष्ट्र
भारत के किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ?
पश्चिम बंगाल
सिमलिपाल राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
ओडिशा
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
राजस्थान
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को पहले किस नाम से जाना जाता था ?
भरतपुर पक्षी अभयारण्य
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष यूनेस्को ने भारत के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया है ?
1985
गुइंडी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?  
तमिलनाडु

सौर मंडल से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

1 – सौर प्रणाली की खोज किसने की थी ?
  • गैलीलियो
  • जे. एल. बेयर्ड
  • कोपरनिकस √
  • केल्पर
2 – सूर्य के चारों ओर घूमने वाले खगोलीय पिण्ड क्या कहलाते हैं ?
  • ग्रह √
  • उपग्रह
  • क्षुद्रग्रह
  • पुच्छल तारा
3 – निम्नलिखित में से कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है ?
  • क्षुद्रग्रह
  • धूमकेतु
  • ग्रह
  • नीहारिका √
4 – अन्तरिक्ष में कुल कितने तारामण्डल हैं ?
  • 87
  • 88
  • 89 √
  • 90
5 – ब्रह्माण्ड में बिस्फोटी तारा कहलाती है ?
  • धूमकेतु
  • उल्का
  • लुब्धक
  • अभिनव तारा √
6 – वैज्ञानिक जिन्होंने सर्वप्रथम खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारो ओर घूमती है, थे –
  • न्यूटन
  • डाल्टन
  • कॉपरनिकस √
  • आइन्स्टीन
7 – नार्वे में अर्ध्दरात्रि के समय सूर्य कब दिखाई देता है ?
  • 21 मार्च
  • 23 सितम्बर
  • 21 जून √
  • 22 दिसम्बर
8 – निम्नलिखित में से किनके बीच की औसत दूरी को ‘खगोलीय एकक’ कहा जाता है ?
  • पृथ्वी तथा सूर्य √
  • पृथ्वी तथा चन्द्रमा
  • बृहस्पति तथा चन्द्रमा
  • प्लूटो तथा सूर्य
9 – ‘मध्य रात्रि सूर्य’ का क्या अर्थ है ?
  • सांध्य प्रकाश
  • उदीयमान सूर्य
  • बहुत चमकदार चन्द्रमा
  • सूर्य का ध्रुवीय वृत्त में देर तक चमकना √
10 – सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाईड्रोजन का प्रतिशत कितना है ?
  • 71% √
  • 61%
  • 75%
  • 54%
11 – निम्नलिखित में से कौन एक तारा है ?
  • चन्द्रमा
  • शुक्र
  • पृथ्वी
  • सूर्य √
12 – सौर पृष्ठ पर लगभग कितना तापमान होता है ?
  • 800
  • 600
  • 6000√
  • 1000
13 – सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन- सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?
  • हीलियम √
  • नीयॉन
  • ऑर्गन
  • ऑक्सीजन
14 – सूर्य का प्रकाश धरती पर पहुँचने में कितने मिनट लेता है ?
  • 3 √
  • 3
  • 4
  • 10

15 – सूर्य के सबसे पास कौन-सा ग्रह है ?
  • बुध √
  • बृहस्पति
  • शुक्र
  • मंगल
16 – निम्नलिखित में से कौन से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं है ?
  • मंगल तथा शुक्र
  • बुध तथा शुक्र √
  • मंगल तथा बुध
  • वरुण तथा प्लूटो
17 – निम्नलिखित में से कौन- सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगता है ?
  • बुध √
  • शुक्र
  • पृथ्वी
  • मंगल
18 – सौरमण्डल का कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है ?
  • बुध
  • मंगल
  • शुक्र √
  • यम
19 – पृथ्वी के सर्वाधिक निकट कौन सा ग्रह है ?
  • शुक्र √
  • बुध
  • मंगल
  • बृहस्पति
20 – निम्नलिखित में से किस ग्रह को ‘भोर का तारा’ के नाम से जाना जाता है ?
  • बुध
  • शुक्र √
  • मंगल
  • शनि
21 – सुपरनोवा है-
  • एक ग्रहिका
  • एक ब्लैक होल
  • एक पुच्छल तारा
  • एक मृतप्राय तारा √
22– उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी ?
  • राबर्ट पियरी √
  • एमण्डसेन
  • तस्मान
  • जॉन केबॉट

General science biology

1 The term 'gene' was first used by A Johannsen B Mendel C Lemark D Cuvier     Answer: Option [A] 2 Wilkins X-ray diffraction showe...