Thursday, May 17, 2018

जीव विज्ञान की शाखाएँ

जीव विज्ञान की शाखाएँ

जीव विज्ञान वह विज्ञान है जिसमें हम जीवधारियों का अध्ययन करते हैं । जीव विज्ञान के जनक (Father of Biology) प्रसिद्ध ग्रीक दार्शनिक 'अरस्तू ' को कहा जाता हैं , उनके द्वारा ही सबसे पहले जीव विज्ञान का क्रमबद्ध विकास किया गया और उन्होंने ही सर्वप्रथम जन्तुओ एवं पौधों के जीवन के विभिन्न पक्षों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस लेख में हम जीव विज्ञान की प्रमुख शाखाओं के विषय मे अध्ययन करेंगे।
जीव विज्ञान की प्रमुख शाखाएं -


एपीकल्चर (apiculture) - मधुमक्खियों का अध्ययन
एन्थोलॅाजी ( Anthology) - पुष्पों का अध्ययन
एण्टोमोलॅाजी ( Entomology) - कीटों का अध्ययन
सेरीकल्चर ( Sericulture) - रेशम के कीटों का अध्ययन
सॅारोलॅाजी ( Saurology ) - छिपकलियों का अध्ययन
सिल्विकल्चर ( Silviculture ) - काष्ठी पेड़ों का अध्ययन
डेन्ड्रोलॅाजी ( Dendrology ) - वृक्षों एवं झाड़ियों का अध्ययन
इक्थ्योलॅाजी ( Ichthyology ) मछलियों का अध्ययन
फाइकोलॅाजी ( phycology ) - शैवालों का अध्ययन
आँरर्निथोलॅाजी ( Ornithology ) - पक्षियों का अध्ययन
पीसीकल्चर ( Pisciculture ) - मत्स्य पालन का अध्ययन
माइकोलॅाजी ( Mycology ) - कवकों का अध्ययन
पोमोलॅाजी ( Pomology ) - फलों का अध्ययन
ओफियोलॅाजी ( Ophiology ) सर्पों का अध्ययन

No comments:

Post a Comment

General science biology

1 The term 'gene' was first used by A Johannsen B Mendel C Lemark D Cuvier     Answer: Option [A] 2 Wilkins X-ray diffraction showe...